कोलकाता । रामगढ़ नागरिक परिषद का होली प्रीति मिलन समारोह समाजसेवी पवन रुइया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ । पद्मश्री सज्जन भजनका, प्रमुख अतिथि ललित प्रह्लादका एवम् अतिथियों तथा सपरिवार उपस्थित सदस्यों का स्वागत संस्था के प्रमुख संरक्षक राजकुमार केजड़ीवाल, अध्यक्ष ओमप्रकाश जालान, सचिव राधेश्याम सोनी, अजय छाजेड़, संयोजक विश्वनाथ केजड़ीवाल, जगदीश प्रसाद गाड़ोदिया एवम कार्यकर्ताओं ने अतिथियों का स्वागत किया । पद्मश्री सुरेन्द्र शर्मा, अरुण जेमिनी, चिराग जैन, मनीषा शुक्ला ने हास्य रचनाओं की प्रस्तुति से भाव विभोर किया । सचिव राधेश्याम सोनी ने सेवाकार्यों एवम निरन्तर प्रगति की जानकारी दी, संस्था के प्रमुख संरक्षक राजकुमार केजड़ीवाल ने सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया । बिमल केजड़ीवाल, सीताराम शर्मा, पंकज केजड़ीवाल, गौतम नारसरिया, सुखदेव वर्मा, सुनील केजड़ीवाल, सुशील नेथवेवाला, ओम प्रकाश रुइया,आनंद नारसरिया एवम कार्यकर्ता सक्रिय रहे । संचालन जगदीश प्रसाद गाड़ोदिया, धन्यवाद ज्ञापन अजय छाजेड़ ने किया ।