जामुड़िया। ईसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्रीय सभागार में कंपनी के निदेशक (तकनीकी) श्री नीलाद्रि राय की मुख्य उपस्थिति में भूमि अधिग्रहण संबंधी एसओपी के क्रियान्वयन पर विशिष्ट कार्यशाला का आयोजन हुआ। ग़ौरतलब है कि कंपनी में भूमि अधिग्रहण को लेकर चल रही शंकाओं और उनके उचित समाधान को केंद्र में रखकर नया एसओपी तैयार किया गया है जिसका विधिवत उद्घाटन ईसीएल के सीएमडी और सभी निदेशकों की उपस्थिति में कोल इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष श्री पी. एम. प्रसाद के करकमलों से पिछले दिनों हुआ है। उक्त एसओपी के सही ढंग से क्रियान्वयन के महती उद्देश्य के साथ इस कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि निदेशक (तकनीकी) के साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में ईसीएल मुख्यालय से पधारे महाप्रबंधक (भू राजस्व व संपदा) श्री पार्थो सखा डे व श्री एस. के. शहाना उपस्थित रहे। मौके पर अपने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए निदेशक (तकनीकी) ने कहा कि भूमि अधिग्रहण को लेकर बने इस एसओपी के सही क्रियान्वयन से इससे संबद्ध सभी समस्याओं का समाधान किया जा सकेगा और यह हमारे लिए वरदान साबित होगा। वहीं, श्री डे ने इसे काफ़ी उपयोगी और लाभकारी बताया। मुख्यालय से आए श्री एस. के. शहाना ने पावरपॉइंट प्रस्तुति के माध्यम से एसओपी को विस्तृत रूप से व्याख्यायित किया। कार्यशाला में ईसीएल के सभी क्षेत्रों के भू राजस्व अधिकारी उपस्थित होकर लाभान्वित हुए। उपस्थित सभी का स्वागत करते हुए क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री सुभाष चंद्र मित्रा ने कहा कि भूमि अधिग्रहण की समस्या को दूर करने के उद्देश्य से बने इस एसओपी के सफ़ल और सुचारू क्रियान्वयन के लिए आयोजित इस अति विशिष्ट कार्यशाला में समूचे ईसीएल के प्रतिनिधियों की सक्रिय उपस्थिति और विशेषकर निदेशक महोदय की महनीय मौजूदगी आश्वस्त करती है कि हम अपने उद्देश्य में अवश्य सफ़ल होंगे।
