
कोलकाता : श्री काशी विश्वनाथ सेवा समिति के द्वारा बड़ाबाजार में सत्यनारायण की सवारी के उपलक्ष में समिति के अध्य्क्ष विवेक गुप्ता के दिशा निर्देश पर भक्तो को ठंडाई एवं जल की व्यवस्था की गई। समिति के प्रधान सचिव बिमल दीवान ,सह सचिव सुभाष सावलदावाला एवं मार्गदर्शक राज कुमार बोथरा सलाह पर सेवा की जा रही है समिति के सह सचिव पवन बसंल के देख-रेख में यह सेवा की गई! पवन वंसल ने कहा समिति यह सेवा पिछले ७० वर्षो से करती आ रही है। इस कार्य को सफल बनाने में समिति के कार्यकर्ता महेश काबरा, सोनु बोहरा, सुमित झुनझुनवाला, सुशील जोशी, राजेश अग्रवाल, अरुण झुनझुनवाला , सुमित गुप्ता, पार्षद विजय ओझा सहित अन्य कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम से सफल हो पाया!
