
चेयरमैन संजय सिन्हा ने कहा,समाज में महिलाओं की है बड़ी भूमिका
आसनसोल:इंटरनेशनल इक्विटेबल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल की ओर से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।ज्ञात हो कि शनिवार को शहर में होटल ज्योति इंटरनेशनल के ऑडिटोरियम में संस्था की ओर से एक जागरूकता कार्यक्रम किया गया।साथ ही कुछ विशिष्ट महिलाओं को विमेंस अचीवमेंट अवॉर्ड्स 2025 से भी विभूषित किया गया।महिलाओं को सेल्फ डिफेंस,ह्यूमन राइट्स,हेल्थ तथा फिटनेस के प्रति जागरूक किया गया।उन्हें बताया गया कि कैसे वे अपनी रक्षा कर सकती हैं।समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित संस्था के चेयरमैन संजय सिन्हा ने कहा कि ,
‘ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस महिलाओं की उपलब्धियों का जश्न मनाने और उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। यह दिन हमें यह याद दिलाता है कि महिलाओं ने समाज, राजनीति, अर्थव्यवस्था और विज्ञान जैसे विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। महिलाओं को समान अवसर, सम्मान और स्वतंत्रता प्रदान करना समाज की जिम्मेदारी है। ‘ उन्होंने आगे कहा, ‘ आज भी कई स्थानों पर महिलाओं को भेदभाव, असमानता और हिंसा का सामना करना पड़ता है, जिसे दूर करने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करना होगा।महिलाओं का सशक्तिकरण केवल एक सामाजिक आवश्यकता नहीं, बल्कि एक प्रगतिशील समाज की पहचान भी है। जब महिलाओं को शिक्षा, रोजगार और निर्णय लेने की स्वतंत्रता मिलती है, तो पूरा समाज आगे बढ़ता है। ‘स्वागत भाषण विमेंस विंग की एग्जीक्यूटिव अध्यक्ष दीपांजना दे कुंडू ने दिया।जिला अध्यक्ष अभिषेक दास ने महिलाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला।विशेष अतिथि के तौर पर आसनसोल महिला थाना की प्रभारी रूपाली दास बनर्जी सहित कई अन्य पुलिस अधिकारी,चिकित्सक,शिक्षक आदि उपस्थित थे।जिन्हें सम्मानित किया गया,उनके नाम हैं, डॉक्टर मुनमुन बसु, निलांजना भट्टाचार्य,रूपाली दास बनर्जी, मौसुमी दत्ता,प्रीति चटर्जी,प्रियंका पारीख,सोमा दास और सोनी साव।इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारी,मोहम्मद अमजद,दीपक मित्रा, हरेराम कहार,मंसूर खान,अनीता सिंह,प्रियव्रत सरकार,गोपा दास, हीरा पाठक,गौतम ठाकुर आदि उपस्थित थे।
