कोलकाता, 07 मार्च । महानगर कोलकाता का मां फ्लाईओवर पर मरम्मत कार्य के चलते शुक्रवार से हर रात कार्य समाप्ति तक यातायात बंद रहेगा। कोलकाता ट्रैफिक पुलिस ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।
अधिसूचना के अनुसार, कोलकाता महानगर विकास प्राधिकरण इस नवीनीकरण कार्य को अंजाम देगा, जिसके लिए फ्लाईओवर रात 12 बजे से सुबह पांच बजे तक वाहनों के आवागमन के लिए पूरी तरह बंद रहेगा। कोलकाता पुलिस ने मां फ्लाईओवर के माध्यम से ईएम बाईपास की ओर जाने वाले वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्गों की भी घोषणा की है। पार्क सर्कस से सोहरावर्दी एवेन्यू से होते हुए दरगा रोड से पुल नंबर-4 को पार करके ईएम बाईपास पर पहुंचा जा सकेगा।
प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह नियम मरम्मत कार्य पूरा होने तक लागू रहेगा। इसलिए, रात में यात्रियों को यात्रा की योजना बनाते समय इस परिवर्तन को ध्यान में रखना होगा।
