आसनसोल ; शहर के पोलो ग्राउंड में शुरू हुआ हस्तशिल्प मेला।शनिवार को कानून मंत्री मलय घटक ने इसका उद्घाटन किया।इस अवसर पर जिलाधिकार एस पोन्नाबालम,विधायक हरेराम सिंह,उपमेयर अभिजीत घटक,एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।श्री घटक ने कहा कि राज्य सरकार हस्तशिल्प को बढ़ावा दे रही है।इस मेले के जरिए हस्तशिल्प को बढ़ावा मिलेगा।
