रानीगंज। ब्रह्म विद्या विहंगम योग संस्थान के संत प्रवर श्री विज्ञानदेव महाराज के सुपुत्र अक्षरदेव महाराज के अवतरण दिवस के अवसर पर जेके नगर स्थित आनंदलोक विद्यालय में लगभग 150 से ज्यादा जरूरतमंद स्कुली छात्रों के बीच पाठ्य सामग्री एवं मिठाइयां प्रदान किया गया। पाठ्य सामग्री में 150 बच्चों के बीच कापी,पेंसिल, रबर,ईरेजर और चाकलेट दिया गया और स्कुल के पूर्व छात्रों को ज्यामिति बॉक्स दिया गया। उपहार को पाकर बच्चों मे खुशी देखी गयी। कार्यक्रम में विहंगम योग संघ समाज निंघा आश्रम के प्रचारक आलोक साहा, संस्था के सीमा देवी, सुशीला देवी, संजीत मोदी, रमाशंकर महतो, ओंकार बर्नवाल आदि उपस्थित थे। इस मौके पर आलोक साहा ने बताया कि प्रति वर्ष विहंगम योग संत समाज के तत्वाधान में अक्षर फाउंडेशन द्वारा पुरे विश्व मे सामाजिक कार्य किए जाते हैं। एवं बच्चों के बीच पाठ सामग्रियां एवं मिठाइयां बांटी जाती हैं। इसके अलावा उन्होंने विहंगम योग की दीक्षा लेने से होने वाले लाभ के विषय में भी बताया। उन्होंने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रुप से विद्यालय की शिक्षिका रूपा साह, मनिंदर कौर, सीनियर छात्रा दीपा साव, स्पर्श कुमार साव की मुख्य भूमिका रही।