नई दिल्ली : आर्या डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड की तैयारी टीवी शो को लेकर जोरों पर हैं।आगामी समय में कई टीवी शो का निर्माण किया जाना हैं।जिसको लेकर ऑडिशन की प्रक्रिया जारी हैं।आर्या ग्रुप ऑफ कंपनी के को – फाउंडर एवं प्रमोटर दुर्गेश आर सिंह राजपूत ने बताया कि आर्या डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड के चार चैनल्स आर्या सिनेमा,आर्या भक्ति,आर्या संगीत एवं आर्या न्यूज का लाइव स्ट्रीमिंग आर्या डिजिटल ओटीटी पर जारी हैं।वहीं आर्या डिजिटल ओटीटी जिओ टीवी और डेली हंट के साथ ही संपूर्ण भारतवर्ष में स्मार्ट टीवी पर भी उपलब्ध हैं।बता दें आर्या डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड के टीवी शो में नवोदित प्रतिभाओं को मौका दिया जाएगा।ऑडिशन के लिए आर्या डिजिटल ओटीटी डाउनलोड करके अपना पूर्ण विवरण के साथ फॉर्म भर सकते हैं।चयनित कलाकारों को सूचित कर दिया जायेगा।अभी आर्या डिजिटल ओटीटी में 1200 से भी अधिक कंटेंट हैं।जो विभिन्न भाषाओं में हैं।
