
आसनसोल। आसनसोल में एक चौंकाने वाली साइबर ठगी का मामला सामने आया है, जहाँ साइबर ठगों ने एक रिटायर्ड कर्मी को डिजिटल बंधक बनाकर 1.03 करोड़ रुपये की ठगी की। साइबर ठगों ने 6 दिनों तक पीड़ित को सरकारी एजेंसी का अधिकारी बनकर पीड़ित को फोन किया और कहा कि उसने सिंगापुर में गैरकानूनी सामान कोरियर किया है। उन्होंने धमकी दी कि यदि पीड़ित ने फोन काटा तो सीबीआई उसे तुरंत गिरफ्तार कर लेगी। पीड़ित ने लगातार मानसिक दबाव और धमकी के चलते 1.03 करोड़ रुपये दो अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिए। वही पीड़िता ने इस पुरे मामले की शिकायत आसनसोल साउथ थाना के साइबर सेल में दर्ज की गई, जिसके बाद आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित जाँच शुरू की। डीसी हेडक्वार्टर अरविंद कुमार आनंद ने प्रेस वार्ता कर बताया कि कोलकाता से 6 और दिल्ली से 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। प्राथमिक जाँच में यह मामला अंतरराष्ट्रीय साइबर गिरोह से जुड़ा पाया गया है। पुलिस ने गिरोह के अन्य सदस्यों तक पहुँचने के लिए जाँच जारी रखी है। साइबर ठगी के शिकार हुए पीड़ित ने बताया कि ठगों की धमकी ने उन्हें पूरी तरह डरा दिया था। उन्होंने मेरे परिवार का नाम लेकर भी धमकी दीं।हर कॉल पर मैं यही सोचता था कि सीबीआई मेरे घर आ जाएगी।
