
आसनसोल । आसनसोल शिल्पांचल के विशिष्ट समाजसेवी सह कपड़ा व्यवसायी विश्वजीत घांटी का निधन शनिवार सुबह को हो गई। उनके निधन की खबर से शिल्पांचल में शोक का माहौल है। वह बीते कुछ दिनों से बीमार थे। आसनसोल के भगत सिंह मोड़ स्थित मिड वेस्ट अस्पताल में उनको इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। वह अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। वह काफी सामाजिक और मिलनसार व्यक्ति थे।
