
कोलकाता। लगभग 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं को पूर्ण करने और विकसित भारत के संकल्प को साकार करने की योजना को सफल बनाने की राह पर आज हमारे देश के माननीय अर्थमंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने यूनियन बजट 2025 को देश के समक्ष रखा जिसमें कृषि, एमएसएमई, निवेश और निर्यात के स्तंभों पर आधारित होकर देश की प्रगति को नई ऊंचाई तक ले जाएगा।
इस बजट पर हमारे सुप्रसिद्ध, समाजसेवी और कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय एग्जीक्यूटिव चेयरमैन सुभाष अग्रवाला का बहुत ही सकारात्मक और प्रभावशाली बयान सामने आया।
संवाददाताओं से उन्होंने कहा कि यह बजट मध्यम वर्ग और वेतनभोगी वर्ग को बहुत राहत दिलाएगा। शून्य टैक्स स्लैब 7 लाख से बढ़ाकर 12 लाख किया गया जो कि वेतन कर्मचारियों के लिए सुखबर है। जीवन रक्षक दवाओं के लिए कर छूट एक अटूट पहल बना। कृषि क्षेत्र को चरम बढ़ावा मिला है। उनके अनुसार इस बजट में एमएसएमई के लिए ऋण की शर्तें आसान बनाई गईं। एमएसएमई के लिए आर्थिक समर्थन की राह सराहनीय हुआ। अग्रवाला के अनुसार कुल मिलाकर यह बजट स्वप्नों को पूर्ण करता दिख रहा है।
