
कोलकाता/प्रयागराज : भागवताचार्य स्वामी त्रिभुवन पुरी महाराज ने मौनी अमावस्या के अवसर पर श्रद्धालु भक्तों के साथ स्नान किया । स्वामी त्रिभुवन पुरी महाराज ने बताया महाकुम्भ प्रयागराज में निर्वाण पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी विशोकानंद भारती महाराज के मार्गदर्शन, सानिध्य में सेवा शिविर में कान्यकुब्ज सेवा ट्रस्ट के चेयरमैन पण्डित लक्ष्मीकांत तिवारी, शकुन्तला तिवारी, शंकरलाल तिवारी, सत्संग भवन के ट्रस्टी दीपक मिश्रा, श्याम सुन्दर धानुका, मुकेश शर्मा, समाजसेवी अनीता-विनोद मेहरा, गोपाल जायसवाल, भोला प्रसाद सोनकर, अशोक तिवारी, पुरुषोत्तम तिवारी, श्याम मुरारी खंडेलवाल एवम् कार्यकर्ता सक्रिय हैं । श्री कांची कामकोटि पीठाधीश्वर पूज्य शंकराचार्य स्वामी शंकर विजयेंद्र सरस्वती के आशीर्वाद से व्यासपीठ पर विराजमान स्वामी त्रिभुवन पुरी महाराज ने श्रीमद्भागवत कथा पर प्रवचन करते हुए प्रयागराज कुम्भ मेला सेवा शिविर में श्रद्धालुओं को भाव विभोर किया । उन्होंने कहा शंकराचार्य के आशीर्वाद से महाकुंभ प्रयागराज में श्रीमद्भागवत कथा सुनाने का मुझे परम सौभाग्य मिला है । स्वामी त्रिभुवन पुरी महाराज ने कहा जीवन में जो कमाओ उसे खर्च करो । खर्च कहां करना है, इसका विवेक होना चाहिये । जो व्यक्ति अपने अर्जित धन का सदुपयोग समाज सेवा, राष्ट्र हित में करता है, वह भक्त पुण्य अर्जित करता है । समाज उसे याद करता है । संस्था के पदाधिकारी काशीमणि ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।
