अंडाल । पंचायत कार्यालय के अंदर एक ठेकेदार का जन्मदिन मनाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया.अंडाल प्रखंड के उखरा पंचायत की यह घटना है। विपक्ष ने कार्यालय में ठेकेदार का जन्मदिन मनाए जाने की निंदा की है. कुछ दिन पहले आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के एक थाने में एक तृणमूल नेता का जन्मदिन मनाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया था. राज्य के विभिन्न हिस्सों में ऐसी घटनाओं के कई अन्य उदाहरण हैं। इस बार यही तस्वीर अंडाल ब्लॉक के उखरा ग्राम पंचायत में देखने को मिली. सोमवार को गौतम सरकार नामक ठेकेदार का जन्मदिन कार्यालय के अंदर मनाया गया. केक काटा गया और मुंह मीठा किया गया. जन्मदिन समारोह में पंचायत प्रधान मीना कोले, उपप्रधान शरण सहगल समेत अन्य उपस्थित थे. इस घटना को लेकर पार्टी का एक हिस्सा नाराज है. उन्होंने ठेकेदार का जन्मदिन मनाये जाने की निंदा की. विपक्ष ने भी इस घटना को सार्वजनिक करना शुरू कर दिया है. उनका कहना है कि इस घटना ने
सत्ताधारी दल के प्रतिनिधियों और नेताओं की ठेकेदारों के साथ गुप्त मिलीभगत साबित कर दिया