
कोलकाता । भागवताचार्य पण्डित दामोदर प्रसाद शर्मा (मंटू) ने माथुरवैश्य भवन में श्रीमद्भागवत कथा में ध्रुव चरित्र, प्रह्लाद चरित्र, नृसिंह अवतार, वामन अवतार एवम् नंदोत्सव की कथा सुना कर श्रद्धालु भक्तों को भाव विभोर किया । व्यास पीठ से पण्डित दामोदर प्रसाद शर्मा ने श्रीकृष्ण जन्म उत्सव के प्रसंग में कहा श्रीकृष्ण अवतार हैं, योगेश्वर हैं, रास के नायक हैं, गीता के जनक भी हैं । श्रीकृष्ण की भक्ति मन का उत्सव है । नन्द के आनन्द भयो, जय कन्हैयालाल की… हरि शरणम् हरि शरणम् … भक्तिमय वातावरण में समाजसेवी राजेन्द्र गुप्ता, अंकित गुप्ता (कपूरवाले), विनोद – मधु गुप्ता, हरिओम – पुष्पा गुप्ता, रामकुमार – आशा गुप्ता, अशोक – अंकित गुप्ता, विकास – प्रकाश गुप्ता, सुरेश – मंजू कौशल, राजेश – रंजना गुप्ता, अशोक गुप्ता (नारायण नारायण) एवम् श्रद्धालु भक्तों ने व्यास पीठ का पूजन किया ।
