आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट मे बड़ा बदलवा, जामुड़िया के श्रीपुर फाड़ी प्रभारी एसआई मेघनाद मंडल बने अंडाल थाना के ओसी

आसनसोल । बाराबनी थाना के वर्तमान ओसी मनोरंजन मंडल आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के अंडाल पुलिस स्टेशन के ओसी बने। लेकिन तीन दिनों के निर्देश के बाद ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में एसआई मनोरंजन मंडल को गुरुवार की रात निलंबित कर दिया गया, तो इस बार जमुरिया थाना के श्रीपुर फाड़ी प्रभारी एसआई मेघनाद मंडल को अंडाल थाना के ओसी की जिम्मेदारी मिली। इस संबंध में शुक्रवार सुबह आसनसोल दुर्गापुर पुलिस आयुक्त या एडीपीसी द्वारा पुलिस आयुक्त सुनील कुमार चौधरी द्वारा हस्ताक्षरित एक निर्देश जारी किया गया है। इसमें आगे कहा गया कि आसनसोल दक्षिण थाना के एसआई मेहराज अंसारी को श्रीपुर फाड़ी का प्रभारी बनाया जा रहा है। इस नए निर्देश में यह भी कहा गया है कि बाराबनी थाना के ओसी मनोरंजन मंडल को अंडाल थाना का ओसी बनाने का 19 नवंबर को जारी आदेश फिलहाल रद्द किया जा रहा है। मनोरंजन मंडल को आसनसोल पुलिस लाइन में भेज दिया गया।संयोगवश, 9 जून को दोपहर के समय लुटेरों के एक समूह ने रानीगंज शहर में एक बड़ी सोने की दुकान पर हमला कर दिया। उस वक्त श्रीपुर चौकी प्रभारी एसआई मेघनाद मंडल सिविल ड्रेस यानी सफेद ड्रेस में उस सोने की दुकान के सामने सड़क के विपरीत दिशा में एक हार्डवेयर दुकान में थे। उनके पास उनकी सर्विस रिवॉल्वर थी। डाकुओं के कई सदस्य सोने की दुकान के अंदर लूटपाट कर रहे थे। दो लुटेरे बाहर यह देखने के लिए घूम रहे थे कि कोई आ तो नहीं रहा है। सोने की दुकान में डकैती की खबर किसी तरह मेघनाद मंडल को लग गयी। तुरंत उन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर अकेले अपनी सर्विस रिवॉल्वर हाथ में ली और सोने की दुकान के पास एक पेड़ के पीछे से लुटेरों के गिरोह से लड़ना शुरू कर दिया। डाकुओं ने उस पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। मेघनाद मंडल ने बिना डरे लुटेरों पर फायरिंग शुरू कर दी। उनकी एक गोली एक डाकू की कमर में लगी। वह दुकान के सामने गिर गया। इस बीच लुटेरों ने उस दुकान से करीब दो करोड़ रुपये के सोने और हीरे के आभूषण लूट लिये। लेकिन जैसे ही टीम के एक सदस्य को गोली लगी, बाकी लुटेरे थोड़ी देर की लड़ाई के बाद दुकान छोड़कर भाग गए। वे घायल लुटेरे को अपने साथ लेकर भाग गये। लेकिन आसनसोल पुलिस ने घायल डकैत और बाद में आसनसोल से चोरी हुए एक चारपहिया वाहन के बारे में गुप्त सूचना पर बिहार सहित अन्य राज्यों के एक लिंक मैन सहित लगभग सभी डकैतों को पकड़ लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?