आसनसोल। नगरनिगम ने अवैध निर्माणों पर बड़ी कार्रवाई की है. जामुड़िया और रानीगंज स्थित 11 कारखानों को 5 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है. इन कारखाना मालिकों पर आरोप है कि इन्होंने सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर कारखानों का निर्माण किया है. साथ ही निगम के नियमों का भी उलंघन किया है.आसनसोल नगरनिगम के मेयर विधान उपाध्याय ने कड़ा रुख अपनाते हुए इन कारखाना मालिकों को जल्द से जल्द अवैध निर्माण को तोड़ने का निर्देश दिया है. कहा कि यदि आप अवैध निर्माण को नहीं तोड़ते है तो निगम प्रशासन खुद ध्वस्त कर देगा.आसनसोल नगरनिगम द्वारा उठाए गए इस सख्त कदम की आम जनता सराहना कर रही है, वहीं उक्त कारखाना मालिकों की नींद उड़ गई है और कारखाना को बचाने की जुगत में इधर उधर हाथ पैर मारने में जुटे है.हालांकि निगम प्रशासन अच्छी स्व जांच करे तो ऐसे कई अवैध निर्माणों का खुलासा हो सकता है, जिससे सरकारी खजाने मे इजाफा होगा और विधि व्यवस्था बनी रहेगी.अब यह देखना भी दिलचस्प होगा कि आगे और किन किन अवैध निर्माणों पर निगम का चाबुक चलता है.