
नितुरिया : सालतोड़ ग्राम पंचायत के सहयोग से गुरुवार को अंचल अंतर्गत तीन कार्यों का शिलान्यास किया गया। ये कार्य एक सप्ताह में पूरे कर लिये जाएंगे।
जानकारी देते हुए नितुरिया पंचायत समिति के अध्यक्ष शांतिभूषण प्रसाद यादव ने कहा कि 4 लाख 42 हजार करके 2 डीप ट्यूब वेल लगाए जाएंगे। इनमें एक बाघा डांगा बाउरी पाड़ा किशोर संघ क्लब के पास तथा दूसरा आहिर बाड़ी भुइयां पाड़ा में लगाने हैं। लोगों को जल की आवश्यकताओं को देखते ये दोनों डीप ट्यूब वेल लगाए जाएंगे।
जबकि नामो सालतोड़ में फिफ्थ फिनांस के तहत 5 लाख रुपए की लागत से करीब 400 फुट लंबी एवं 8 फुट चौड़ी कवर की हुई ड्रेन का कार्य होगा। यह कार्य भी एक सप्ताह के अंदर हो जाएगा। दो एक दिन ज्यादा समय लग सकता है। कहा कि इस ड्रेन की भी लोगों ने मांग कर रखा था।
उन्होंने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया कहा कि हमलोग जिस काम की मांग करते हैं वह तुरंत पैसे भेज देती हैं।
मौके पर सालतोड़ ग्राम पंचायत सदस्य दिलीप कुमार रजक, मोनिका बाउरी, पंचायत समिति सदस्या बबिता बाउरी पासवान सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
