जामुड़िया। जामुड़िया ब्लॉक एक तृणमूल कांग्रेस कमेटी की सांगठनिक बैठक जामुड़िया स्थित ब्लॉक कार्यालय में आयोजित किया गया।बैठक के दौरान जामुड़िया ब्लॉक एक तृणमूल कांग्रेस अधक्ष्य सुब्रतो अधिकारी,उपाध्यक्ष प्रदीप मुखर्जी,युवा तृणमूल कांग्रेस के जिला महासचिव प्रेमपाल सिंह,तृणमूल कांग्रेस नेता ब्रजनारायण राय सहित अंचल अध्यक्ष,वार्ड अध्यक्ष,पंचायत प्रधान,उप प्रधान तथा ब्लॉक एक के तृणमूल कांग्रेस कर्मी समर्थक मौजूद थे।बैठक के दौरान युवा तृणमूल कांग्रेस के जिला महासचिव प्रेमपाल सिंह ने कहा कि वोटर तालिका में संशोधन का कार्य जल्द शुरू होगा जिसमें सभी को मिलकर आम जनता के हित में काम करना होगा।उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों का नाम तालिका से जुड़े इसके लिए तृणमूल कांग्रेस कर्मियों को एकजुट होकर काम करना होगा।उन्होंने कहा कि जामुड़िया में तृणमूल कांग्रेस की संगठन को और अधिक मजबूत करने के लिए सभी को मिलकर लोगों से जनसंपर्क बढ़ाना होगा।