पुरुलिया : बुधवार दोपहर करीब एक बजे आवास योजना समेत कई मांगों को लेकर तृणमूल ने जुलूस के साथ पुरुलिया के रघुनाथपुर द्वितीय ब्लॉक में भाजपा संचालित बड़रा ग्राम पंचायत के प्रधान को तृणमूल ने ज्ञापन सौंपा।
प्रखंड अध्यक्ष संजय महता ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दुर्नीतियों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।
इस दिन तृणमूल नेता और कार्यकर्ता जुलूस निकालकर पंचायत कार्यालय के सामने पहुंचे।
इस मौके पर रघुनाथपुर 2 ब्लॉक के तृणमूल अध्यक्ष संजय महता, जिला तृणमूल सचिव स्वपन महता, जिला परिषद सदस्य और रघुनाथपुर 2 ब्लॉक के युवा तृणमूल अध्यक्ष अभिजीत मुखर्जी, खगेन बाउरी, प्रभास बाउरी और अन्य नेता उपस्थित थे।