रानीगंज– काली पूजा के अवसर पर रानीगंज थाना नागरिक समिति द्वारा आयोजित एक संगीतमय कार्यक्रम में शनिवार को जी सारेगामापा की मशहूर गायिका राजश्री बाग ने हिंदी और बांग्ला गीतों से दर्शकों का दिल जीत लिया। “जी सारेगामापा” से प्रसिद्ध राजश्री ने एक के बाद एक गीत प्रस्तुत किए, जिनके मंत्रमुग्ध कर देने वाले अंदाज़ ने दर्शकों को पूरी तरह सम्मोहित कर दिया।
इस दौरान राजश्री बाग ने इस मौके पर बताया कि कोयला क्षेत्र और यहां के लोगों को लेकर उनकी हमेशा से उत्सुकता रही है। उन्होंने महसूस किया कि यहां के लोग न केवल उत्साही हैं, बल्कि संगीत के प्रति भी बेहद लगाव रखते हैं। बच्चों और युवाओं ने भी उनके गानों की धुन पर नृत्य कर इस कार्यक्रम को और भी खास बना दिया।
अपने संघर्षपूर्ण संगीत सफर के बारे में बात करते हुए राजश्री ने बताया कि हावड़ा जिले के एक साधारण परिवार से आने के बावजूद उन्होंने मुंबई के दो ऑडिशन में 16 अन्य प्रतिभाशाली लोगों को पछाड़कर इस मुकाम तक पहुंचने का सपना पूरा किया है। उनका कहना है कि उनकी मंज़िल यहीं नहीं रुकती; वे अपने खुद के गाने गाना चाहती हैं, जिन्हें लोग सालों तक याद रखें और गुनगुनाएं।
आज की पीढ़ी के युवा कलाकारों के लिए संदेश देते हुए राजश्री ने कहा कि सफलता मेहनत और सतत प्रयास से ही मिलती है। अंत में, उन्होंने कहा कि यदि उन्हें फिर से इस शहर में प्रस्तुति देने का निमंत्रण मिला, तो वे अवश्य आएंगी।