निर्देशक मनोज देशपांडे की वेब सीरीज गैंग का फर्स्ट लुक पोस्टर हुआ आउट

मुंबई। कास्टिंग आउच वेब सीरीज के बाद निर्देशक मनोज देशपांडे की गैंग रिलीज के लिए तैयार हैं।जिसका फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया गया।सोशल मीडिया के माध्यम से निर्देशक मनोज देशपांडे ने वेब सीरीज के फर्स्ट लुक पोस्टर को जारी किया।जो अन्य के द्वारा भी शेयर किया गया।पोस्टर के जारी होते ही प्रशंसकों में चर्चा शुरू हो चुकी हैं।उन्हें सीरीज के रिलीज का बेसब्री से इंतजार हैं।पोस्टर विभिन्न कलाकार अपने किरदार में दिखें।जो दर्शकों में एक उत्सुकता पैदा करती हैं।
मनोज देशपांडे की सीरीज कास्टिंग आउच हंगामा ओटीटी में रिलीज हुई थी।जो काफी सफल रहीं और दर्शकों द्वारा सीरीज को काफी पसंद किया गया।गैंग भी संभावना हैं कि लोकप्रिय और चर्चित ओटीटी पर रिलीज की जायेगी।जिसकी घोषणा बहुत जल्द की जायेगी।
ज्ञात रहें गैंग पहला सीरीज हैं,इसके बाद इसका दूसरा भाग भी किया जायेगा।यह मार्तंड गैंग के बारे में है,जो मुंबई से संचालित होता है।हालांकि उसके गिरोह के कुछ सदस्य विद्रोह करते हैं और अपना गिरोह बनाते हैं।अप्पा साहेब एक विधायक हैं,जो शुरू में मार्त्या का समर्थन करते हैं,लेकिन दोनों एक-दूसरे से दुश्मनी करते हैं।जिसके परिणामस्वरूप उनकी दुश्मनी होती है।अपराध और राजनीतिक की सांठगांठ होती है।यह सीरीज ट्विस्ट और टर्न के साथ थ्रिलर पर आधारित है।जिसमें कुल 9 एपिसोड हैं।गैंग का पहला सीज़न जनवरी 2025 में हंगामा, एमएक्स प्लेयर,वीआई मूवीज़ एंड टीवी,एयरटेल एक्सस्ट्रीम आदि जैसे लोकप्रिय व चर्चित ओटीटी प्लेटफार्मों पर रिलीज होगी।इसके प्रमुख कलाकार विनय रावल, तुषार भोसले, वंदिता गांधी, अतुल काकड़े, नितिन बंकर, अश्विनी ओक, प्रदीप गराड, प्रमेय वाबले, प्रफुल्ल सोनावणे, संतोष डोलारे, सुहास संत, मंसूर सैय्यद, रुशिकेश तायवाड़े, विक्रांत घोरपड़े, विशाल पायगुडे, प्रसाद घोटावड़ेकर, कुणाल शिंदे, पवन गायकवाड़, विशाल मार्कंडेय, मंदार पटवर्धन,परिधि गोयल हैं।जबकि डीओपी, संपादन, डीआई- कैप्चर जंक्शन फोटोग्राफी स्टूडियो के द्वारा किया गया हैं।वहीं प्रचारक युधिष्ठिर महतो,कहानी संवाद और निर्देशन मनोज देशपांडे ,प्रोडक्शन पर्पल ट्री एंटरटेनमेंट ,मेकअप- प्राजकता जोशी ने किया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?