नितुरिया : ईसीएल के सोदपुर एरिया अंतर्गत दुबेश्वरी कोलियरी बचाव सभा द्वारा मंगलवार को दुबेश्वरी कोलियरी में विरोध सभा का आयोजन किया गया। मौके पर बांकुड़ा के सांसद अरूप कुमार चक्रवर्ती, जामुड़िया विधायक हरेराम सिंह, के एम सी के आरके त्रिपाठी, एच एम एस के प्रफुल्ल चटर्जी, आईएनटीटीयूसी के अध्यक्ष उज्ज्वल कुमार, सारे ट्रेड यूनियनों के नेता, नितुरिया प्रखंड तृणमूल के अध्यक्ष अमर चंद्र माजी, नितुरिया पंचायत समिति के अध्यक्ष शांतिभूषण प्रसाद यादव तेजनारायण राम, किनु चक्रवर्ती, नवनी चक्रवर्ती दामोदर सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
मंगलवार को हो रही वर्षा के बीच ही आयोजित सभा में सभी यूनियन प्रतिनिधियों और श्रमिकों का भारी उत्साह देखा गया। लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। इस दौरान सभा में मुख्य रूप से उपस्थित बांकुड़ा के सांसद अरूप चक्रवर्ती ने कहा कि कोल इंडिया में एमडीओ मोड और रेवेन्यू शेयरिंग से खानों को खोलकर कोयला मजदूरों का भविष्य बर्बाद करना चाह रही है। यदि समय रहते कोल इंडिया के मजदूर विरोध नहीं करेंगे तो उनका भविष्य तबाह हो जाएगा। यह कोल इंडिया के मजदूरों के लिए मिल का पत्थर साबित होगा। यदि समय रहते कोल इंडिया के मजदूर नहीं समझे और पुरजोर विरोध नहीं हुआ तो कोल इंडिया के मजदूरों का भविष्य तबाह हो जाएगा। हम ऐसा कभी नहीं होने देंगे।
जामुड़िया विधायक ने कहा कि किसी भी तरह से कोलियरी को निजी हाथों में नहीं जाने दिया जाएगा। हम इस आंदोलन के साथ हैं। सारे ट्रेड यूनियन को साथ देने के लिए उन्होंने सभी को धन्यवाद दिया।
