चिरकुंडा।चिरकुंडा के सोनारडंगाल स्थित श्री श्री शनि मंदिर के मुख्य पुजारी 76 वर्षिय श्याम लाल शर्मा का आकस्मिक निधन रविवार को मंदिर परिसर में हो गयी। वे भरा पुरा परिवार छोड़ गए। बंगाल के डिसरगढ़ घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। मुखाग्नि उनके पुत्र विनोद जोशी ने दी।उनके निधन पर बुद्धिजीवियों,नेता व पत्रकारों ने शोक व्यक्त किया है।