छात्र की पिटाई के खिलाफ शिकायत दर्ज, हेडमास्टर ने कहा छात्र स्कुल का माहौल खराब कर रहा है

पानागढ़। एक छात्र की पिटाई के मामले में स्कूल के हेडमास्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी है. घटना पानागढ़ बाजार हिंदी हाई स्कूल में घटी. छात्र के परिवार ने मंगलवार को कांकसा बीडीओ, कांकसा थाना और कांकसा एसीपी से लिखित शिकायत दर्ज करायी. छात्र के परिजनों के मुताबिक सोमवार को नौवीं कक्षा के छात्र रोशन सिंह की स्कूल में बिना वजह पिटाई की गयी. जब उनसे पूछा गया कि स्कूल के हेडमास्टर ने उन्हें क्यों पीटा. छात्र के परिजनों की शिकायत है कि हेडमास्टर ने कोई जवाब नहीं दिया. उनका आरोप है कि स्कूल के हेडमास्टर ने उन्हें धमकी दी है कि छात्र स्कूल न आएं और केवल परीक्षा के समय ही स्कूल में परीक्षा देने आएं. आरोप है कि हेडमास्टर ने उनसे ऐसी बातें कहीं. परिजनों ने प्रधानाध्यापक को सजा देने की मांग की.हालांकि स्कूल के प्रधानाध्यापक जयंत कुमार पांडा ने कहा कि जो छात्र आरोप लगा रहा है कि उसके साथ मारपीट की गयी है. छात्र को पहले भी विभिन्न बुरे कार्यों के लिए निलंबित किया गया था। उस समय परिवार द्वारा विनती करने के बाद उसे दोबारा स्कूल में पढ़ने का मौका दिया गया। छात्र पिछले कुछ दिनों से विद्यालय में विभिन्न शरारती तत्वों को लाकर विद्यालय के पठन- पाठन के माहौल को नष्ट करने का प्रयास कर रहा था. चूंकि उस स्कूल में छात्राएं एक साथ पढ़ती हैं और अब घटना के बाद वे स्कूल में लड़कियों पर खास नजर रख रहे हैं ताकि कोई उनके साथ गलत व्यवहार न कर सके. लेकिन इस छात्र का मन अब पढ़ाई में नहीं लगता, वह धीरे-धीरे अपराधी जैसा व्यवहार करने लगा है और उसकी मानसिकता भी बदल गई है. जिसके कारण उन्हें भविष्य में उसकी पढ़ाई की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है. वह काफी समय से बाहर से मनचलों को लाकर लड़‌कियों के साथ गलत हरकतें कर रहा था और स्कुल का महौल खराब कर रहा था।इसके बाद सोमवार को उसे पकड़ कर उसके माता- पिता को बुलाया गया, उनकी शिकायत है कि मौजूदा समाज में छात्रों के साथ होने वाले अन्याय के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता. क्योंकि छोटी सी भी समस्या हो तो उसे मीडिया के सामने ला रहे हैं और स्कूल को बदनाम करने की मानसिकता बना ली है. इस प्रवृत्ति को रोका जाना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?