अंडाल। अंडाल थाना अंतर्गत उखड़ा स्कूल मैदान मे चल रहा झूलन मेला में गुरुवार रात को उखड़ा शांति पाडा के युवकों एवं एक दुकानदार के साथ कचरा फेंकने को लेकर मारपीट हो गई जिसमें उखड़ा हनुमान डांगा निवासी एवं दुकानदार सुलेंदर साव, रंजीत साव,सागर साव, सूरज साव एवं मनीष साव के ऊपर शांतिपारा के युवकों ने हमला कर दिया और बॉस और हथौड़ी से वार किया जिसमें सभी घायल हो गए इसमें से सुलेंदर साव एवं रंजीत साव के सर पर गंभीर चोटे आई जिसे स्थानीय लोगों ने खांद्रा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले आए डॉक्टर ने दोनों की गंभीर अवस्था देखते हुए दोनों को दुर्गापुर के बिधाननगर अस्पताल भेज दिया इस घटना में शामिल शेख रहीम,शेख मुराई,शेख नीलू,शेख खाकन समेत अन्य लोगों के नाम से लिखित शिकायत अंडाल थाना में कराई गई पुलिस इस मामले में अंडाल थाना के उखड़ा आउटपोस्ट पुलिस ने चारों लोगों को गिरफ्तार किया है इस घटना के विषय में घायल सुलेंदर एवं रंजीत कि माँ रुक्मणि देवी ने कहा कि हमारे दोनों लड़का एवं हमारे परिवार वाले दुकान चला रहे थे एक लड़का कचरा फेंकने के लिए गया उसके बाद कुछ युवक आए और झगड़ा करने लगे बात बिगड़ गया और 15 की 20 की संख्या में शांति पारा युवकों ने बांस और लोहे की हथौड़ी कुर्सी से हमारे परिवार वालों को पर हमला कर दिया हमारे परिवार वाले निहते थे सभी को छोटे लगी इस मारपीट में हमारे दो लड़के सुलेंदर और रंजीत के सर पर गंभीर चोटे आई है सर पर 8 से 9 टाके पड़े हैं उन्हें दुर्गापुर के बिधाननगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है इस मामले में अंडाल थाना पुलिस का कहना है कि चार युवकों को गिरफ्तार किया है एवं मामले की जांच चल रही है। इस विषय में भाजपा नेता श्रीदीप चक्रवर्ती ने कहा कि उखडा मेला मैदान में अवैध ढंग से मेला चल रहा है और यह झगड़ा लड़ाई अवैध असूली के लेकर हो रही है इस घटना का जिम्मेदार प्रशासन है और मेला कमेटी के लोग हैं मेला कब का उठ जाना चाहिए मेला को जबरदस्ती चलाया जा रहा है प्रशासन को इस पर कड़ा कदम उठाना चाहिए।