
जयपुर (आकाश शर्मा)। सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा ने कांवटिया अस्पताल के पास हुई भूखंड नीलामी की जांच के लिए मंगलवार, 27 अगस्त को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के महानिदेशक को पत्र लिखा है। हेरिटेज नगर निगम द्वारा भूखंड संख्या 56-बी की 10 जून, 2024 को की गई नीलामी प्रक्रिया में भ्रष्टाचार की आशंका जताते हुए शर्मा ने मामले की जांच की मांग की है। बुधवार, 27 अगस्त के इस पत्र में शर्मा ने लिखा, “कांवटिया अस्पताल से जुड़े 817 वर्ग मीटर क्षेत्रफल के भूखंड की नीलामी को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। यह आरोप लगाया जा रहा है कि कुछ व्यक्तियों को लाभ पहुंचाने के लिए महंगे मूल्य की जमीन सस्ती दर पर बेच दी गई। इस मामले में बिना जांच के किसी निष्कर्ष पर पहुंचना कठिन है।”
इससे पहले 5 अगस्त को विधायक शर्मा ने नगर निगम आयुक्त को पत्र लिखकर नीलामी प्रक्रिया पर सवाल उठाए थे। उन्होंने लिखा कि राज्य के वार्षिक बजट में कांवटिया अस्पताल का उन्नयन करने की बात है और सरकार 54 करोड़ रुपए की परियोजना पर विचार कर रही है। इस विषय में चर्चा हो चुकी है। इसमें अस्पताल के पीछे खाली पड़े भूखंडों को शामिल कर आधुनिकतम ट्रॉमा सेंटर सहित अन्य कई चिकित्सकीय विंग बनाने होंगे। इसके लिए खाली पड़ी भूमि का उपयोग किया जाना पहले से तय था, इसलिए जनहित में यह नीलामी नहीं होनी चाहिए थी।
