
– दलित समाज की महिलाओं की उपस्थिति में हुआ पुष्पांजलि कार्यक्रम
– सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा, हवामहल विधायक बालमुकुंदाचार्य रहे कार्यक्रम में उपस्थित
– गोपाल शर्मा के विधानसभा क्षेत्र से बड़ी संख्या में कार्यक्रम में पहुंचीं अनुसूचित जाति की महिलाएं
जयपुर(आकाश शर्मा)। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने रविवार सुबह दलित समाज की मातृशक्ति की उपस्थिति में अंबेडकर सर्किल, हाईकोर्ट पर भारत रत्न बाबासाहब अंबेडकर को पुष्पांजलि अर्पित की। अध्यक्ष पद संभालने के बाद यह राठौड़ का पहला सार्वजनिक कार्यक्रम था।
इस दौरान सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा और हवामहल विधायक बालमुकुंदाचार्य ने भी डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर राठौड़ ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ. अंबेडकर के विचार हर कालखंड में प्रासंगिक हैं। उन्होंने संविधान की आधारशिला तैयार करके राष्ट्र को नई दिशा प्रदान करने का काम किया।
विधायक गोपाल शर्मा ने सिविल लाइंस क्षेत्र की राणा बस्ती और रामदेव बस्ती से आई हुई दलित समाज की मातृशक्ति का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि भारत के महापुरुषों में डॉ. अंबेडकर का व्यक्तित्व नक्षत्र की तरह दैदीप्यमान है। सामाजिक समरसता के सूत्रधार के रूप में उनका योगदान सदैव हमें प्रेरित करता रहेगा। पुष्पांजलि कार्यक्रम में स्थानीय भाजपा पदाधिकारीगण, पार्षद और बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता तथा आमजन उपस्थित रहे।

“गोपाल जी सबके मन समाया”
सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र की राणा बस्ती, रामदेव बस्ती की दलित महिलाओं ने पारंपरिक गीत गाकर प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ और विधायक गोपाल शर्मा और अतिथियों का अभिनंदन किया।
