
कोलकाता । नागरिक स्वास्थ्य संघ ने गंगासागर पीठ परिषद सेवा शिविर के सहयोग से संघ नेत्रालय में सेवा शिविर में 65 नागरिकों की आँख में मोतियाबिन्द का निःशुल्क आपरेशन किया । वायुसेना पदक से अलंकृत विंग कमांडर डी जे क्लेर, समाजसेवी पण्डित लक्ष्मीकांत तिवारी, अजय माधोगढ़िया, हर्ष माधोगढ़िया, प्रेमचंद्र झा, मूलचंद राठी, विनय दुबे, अशोक कंदोई, पिंकी गोस्वामी, ललित गनेरीवाल एवम अतिथियों का स्वागत नागरिक स्वास्थ्य संघ के अध्यक्ष कुंजबिहारी अग्रवाल, उपाध्यक्ष इन्द्र कुमार डागा, सचिव विकासचंद चांडक, आलोक दमानी, लक्ष्मी कुमार बियानी, महेश आचार्य, बिमल बालासिया एवम कार्यकर्ताओं ने किया । डी जे क्लेर ने भारत की सुरक्षा में सैन्य सेवा के महत्व पर अपने विचारों से राष्ट्र प्रेम की प्रेरणा दी । उन्होंने कहा सेवा – परोपकार के कार्यों से भारत का निरन्तर विकास हो रहा है । कुंज बिहारी अग्रवाल ने कहा सन 1951 में स्थापित नागरिक स्वास्थ्य संघ का लक्ष्य 1 लाख से अधिक नागरिकों को नेत्र ज्योति प्रदान करना है, संस्था ने अब तक तकरीबन 83 हजार नागरिकों की आंख में मोतियाबिंद का ऑपरेशन कर नेत्र ज्योति प्रदान की है । सभी अतिथियों एवम खुशबू माधोगढ़िया, अवीर माधोगढ़िया ने नागरिक स्वास्थ्य संघ के कार्यकर्ताओं के सेवाकार्यों की सराहना की तथा संस्था की निरन्तर प्रगति के लिये शुभकामना दी । कमलकांत बागड़ी, शंकरलाल सोमानी, बसन्त (झबरू दुजारी), गोवर्धन मूंधड़ा, सुबेश उपाध्याय, विजय बागड़ी, संजय सांगानेरिया, मालचंद चांडक, जगदीश गुप्ता, राजेश करनानी, राजकुमार तेनानी, मधुसूदन सफ्फड़ एवम कार्यकर्ता सक्रिय रहे । संयोजक महेश आचार्य ने शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज की प्रेरणा से सेवा शिविर की सफलता के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया ।
