जामुड़िया।जामुड़िया पंचायत समिति के श्यामला ग्राम पंचायत की ओर से जोरदार बारिश को देखते हुए लोगों के बीच तिरपाल वितरण किया गया।श्यामला ग्राम पंचायत के प्रधान असित मंडल के अगवाई में जरूरतमंद लोगों के बीच तिरपाल बाटा गया।इस दौरान श्यामला ग्राम पंचायत के तहत पड़ने वाले भूडी,फरफरी,खुट्टाडीह,श्यामला, निम्सा आदि गांव के 65 परिवार के बीच तिरपाल वितरण किया जाता।इस दौरान श्यामला ग्राम पंचायत के प्रधान असित मंडल ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का अनुसरण करते हुए जरूरतमंद लोगों के घर घर जाकर लोगों के बीच तिरपाल वितरण किया गया।उन्होंने कहा की गुरूवार रात से लगातार हो रही बारिश को देखते हुए लोगो के घर जाकर उनकी समस्या से अवगत होते हुए उन्हें तिरपाल प्रदान किया गया।