बराकर : गुरुवार की रात से हो रही लगातार बारिश से शिल्पांचल के निचले इलाका पानी मे डूब गया। इसी बारिश से आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 70 के बीड़ी डंगाल भी हर साल की भांति इस साल भी जलमग्न हो गया। भारी बारिश के कारण इस इलाके के लगभग सभी घरों में पानी गर्दन तक उपरा आ गया। स्थिति को देख आसनसोल नगर निगम की ओर से भेजे सिविल डिफेंवे द्वारा रेस्क्यू कर फंसे लोगो को बाहर निकाला गया। इलाके का निरीक्षण करने आये नगरनिगम की एमआइसी इंद्राणी मिश्रा ने कहा कि क्षेत्र आधा पानी मे डूब चुकी है। जो लोग लोग फंसे हुए थे उन्हें रेस्क्यू कर निकाल कर नगरनिगम द्वारा ली गई स्थानीय स्कूल एवं लॉज में रखा गया। उन्होंने कहा कि नगरनिगम द्वारा उनके खाने पीने की व्यवस्था की जा रही है। एमआइसी इंद्राणी मिश्रा ने कहा कि जिस जिस घर मे पानी घुसे हैं उसे पंप के सहारे निकाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि पानी निकाशी की व्यवस्था निगम द्वारा किया जाता। पर कुछ लोगो है जो बिना प्लानिग का घर बना लेते हैं उससे जलनिकाशी में समस्या आती है। अगर लोग पूरे प्लानिंग के साथ घर बनाये तो जलनिकाशी में दिक्कते नही आएगी। उन्होंने कहा कि इस इलाके के जल जमने की समस्या यहां के कुछ फव्ट्री के कारण भी है हम लोग उन फैक्ट्री वालो से भी आगे बात करेंगे ताकि इलाका जलमग्न ना हो। आगे उन्होंने कहा कि आसनसोल नगरनिगम और बंगाल सरकार हमेशा लोगो के साथ है।