
चिरकुंडा। भारतीय मजदूर संघ धनबाद जिला के द्वारा युवा नेता अभिमन्यु कुमार को चिरकुंडा नगर परिषद में प्रभारी नियुक्त किए जाने पर चिरकुंडा नगर परिषद अंतर्गत निवास कर रहे मजदूर में काफी खुशी की लहर व्याप्त है तथा चिरकुंडा नगर परिषद में कार्यरत मजदूर में भी एक आशा की किरण नजर आ रही है। क्योंकि कुछ ही दिन पूर्व चिरकुंडा नगर परिषद में सफाई का कार्य लिए हुए कंपनी के द्वारा मजदूरों के साथ मार-पीट की घटना सामने आई थी। जिसके बाद मजदूर में काफी असुरक्षित महसूस कर रहे थे । लेकिन युवा नेता अभिमन्यु कुमार को भारतीय मजदूर संघ धनबाद जिला के द्वारा चिरकुंडा नगर परिषद में प्रभारी नियुक्त किए जाने के बाद मजदूरों को उसका हक और अधिकार मिलेग का एक विश्वास जग गया है।श्री कुमार क्या कहना है कि अब मजदूरों के ऊपर शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उसकी सरकार के द्वारा मिलने वाली सभी सुविधाएं चिरकुंडा नगर परिषद को देना होगा जिसके लिए हम हर संभव प्रयास करते रहेंगे । यह सब बातें उन्हें प्रभारी नियुक्त होने के बाद कहा है।
