रानीगंज / पानागढ़ औद्योगिक तालुक में जेरबार इलाके के लोग एक स्प्रिट फैक्ट्री की दुर्गंध से परेशान हैं. बच्चे बीमार हो रहे हैं. क्षेत्र के लोगों को सांस की समस्या, त्वचा रोग से परेशान हो रहे हैं। छात्र स्कूल भी नहीं जा सक रहे है. कांकसा डाकबुंगो, सुभाषपल्ली, मनोजपल्ली समेत कई इलाकों के लोग कई बार इस विषय पर शिकायत कर चुके हैं.लेकिन समस्या का समाधान नही हो सका। सोमवार को स्प्रिट फैक्ट्री बंद करने के मांग पर स्कूल के बच्चों और इलाके वासियों ने भारी विरोध प्रदर्शन करते हुए पानागढ़ राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया। स्थानीय लोगों ने फैक्ट्री को तुरंत बंद करने की मांग की है. महिलाएं हाथों में तख्तियां लेकर छात्रों के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बैठ गईं। इस नाकेबंदी के कारण काफी तनाव शुरू हो गया. स्थिति को संभालने के लिए कांकसा थाने की बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंची. निकिता मंडल नाम की एक महिला विरोध प्रदर्शन में शामिल हुईं और कहा की, “हम पड़ोस में नहीं रह सकते। बदबू से हमें चक्कर आ रहा है। बच्चों को उल्टी हो रही है। ज्यादातर लोग बीमार हो रहे हैं। फिर भी कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।कूछ दिन पूर्व प्रदुषण बोर्ड के अधिकारी आए और चले गए फैक्ट्री से निकलने वाली बदबू को बंद नही कर सके हम लोगो का मांग है की ” फैक्ट्री को बंद कर दिया जाए। पुलिस ने लोगो को आश्वासन दिया की बहुत जल्द समस्या का समाधान किया जाएगा।
