चिरकुंडा।।भाजपा युवा नेता अभिमन्यु कुमार ने धनबाद के यशस्वी सांसद टाईगर ढुल्लू महतो को जनता के समस्याओं का समाधान करने के कड़ी में कुमारधुबी स्टेशन पर धनबाद पटना इंटरसिटी का ठहराव कराने को लेकर भारत सरकार के रेल मंत्री से की मुलाकात से लोगों में काफी खुशी की लहर व्याप्त है।सांसद महोदय ने अपना महत्वपूर्ण सहयोग देने एवं अथक प्राय के लिए निरसा विधानसभा की जनता तथा चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र में निवास करने वाली जनता ,मैथन, मुग्मा इत्यादि क्षेत्रों में निवास करने वाली बुद्धिजीवी जानता इस नेक कार्य के लिए सांसद महोदय एवं युवा नेता अभिमन्यु कुमार को दिल से बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार प्रकट करती है। कुमारधुबी स्टेशन एवं उसके आसपास की जनता को आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास भी है की और भी दिए गए ट्रेनों का नाम जल्द से जल्द कुमारधुबी स्टेशन पर ठहराव संभव हो सकेगा।