रानीगंज।हाथी के हमले से एक महिला की मौत को लेकर मेंझीया से लेकर आसपास के ग्राम अंचल में दहशत फैल गई है वन विभाग की तरफ से लोगों को सतर्क की जा रही है। वहीं थाना की तरफ से भी निकटवर्ती गांव अर्ग्राद्ध ग्राम ,मलियारा ,मेझिया ,दुर्लभपुर सभी अंचल के लोगों को जंगली हाथी से स्तर की जा रही है।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, बाराजोरा ब्लॉक के खंडारी गांव में हाथी अपने दल से बिखर कर गांव में घुस आया और तांडव करने लगा हाथियों ने कई घरों की छतों को क्षतिग्रस्त कर दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि घर में सोते समय हाथी के हमले से एक महिला बसंती मंडल के ऊपर घर का फर्श गिर गया। घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग ने ग्रामीणों के साथ मिलकर हाथियों को गांव से दूर खदेड़ा और घायल बसंती मंडल को अस्पताल भेजा गया जहा उसकी मिर्तू हो गई। मेझिया अर्धो ग्राम के बसींदा सुदीप्तो दादा ने बताया कि इस इलाके में दो बन रेंज है एक बरजोड़ा और दूसरा सनामुखी और पूरा इलाका जंगल इलाका है। किसी भी क्षेत्र से दामोदर नदी के किनारे के गांव इलाका में हाथियों का झुंड को जब भी मौका मिलता है इस इलाके में आ जाता है। इतना ही नहीं दामोदर नदी पार कर आए रानीगंज के मेझिया , नूपुर, मदनपुर गाव में भी हाथियों का झुंड चला जाता है। कोई पहली घटना नहीं है इसके पहले भी इस प्रकार की घटना घटी है जब हाथी का तांडव से लोग परेशान होते हैं।
इसी इलाके मेंस्क्यू कर पहले बाराजोरा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल ले गये. बाद में जब उनकी हालत बिगड़ी तो उन्हें बांकुरा सम्मिलानी मेडिकल कॉलेज भेजा गया. वहां सुबह-सुबह बसंती मंडल नामक गृहिणी की मौत हो गयी. हाथी के हमले से हुई इस दर्दनाक मौत के बाद स्वाभाविक तौर पर इलाके में दहशत फैल गई. स्थानीय लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द हाथियों को इलाके से हटाया जाए. अन्यथा ऐसी घटनाएं होती रहेंगी.