जामुड़िया । जामुड़िया ब्लॉक दो कांग्रेस कमेटी की ओर से बढ़ती मंहगाई के खिलाफ खास केंदा बाजार में जुलूस का आयोजन किया गया।जुलूस खास केंदा कांग्रेस कार्यालय से शुरू हुआ जो खास केंदा बाजार,चिंचुड़िया मोड़ होते हुए पुनः खास केंदा कांग्रेस कार्यालय पहुंच समाप्त हो गया।इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के जामुड़िया ब्लॉक 2 अधक्ष्य भक्तिपद चक्रवर्ती ने कहा की मंहगाई की आग में पूरा देश जल रहा है जिसके लिए केंद्र सरकार पूरी तरह से जिम्मेवार है।उन्होंने कहा की वर्तमान समय में सब्जियों के दाम इतना ज्यादा बढ़ गया है की आम आदमी के थाली से सब्जी गायब हो गई है।इसके अलावा रोजमर्रा के जीवन में आने वाले जरूरी सामानों के दाम भी आसमान छू रहा है जिससे गरीब लोगों का जीना दुश्वार हो गया है।उन्होंने कहा की बढ़ती मंहगाई के लिए एक ओर जहां केंद्र की भाजपा सरकार जिम्मेवार है वही राज्य की तृणमूल सरकार भी बराबर की दोषी है।महंगाई पर रोकथाम के लिए सरकार को जरूरी पहल करने की जरूरत है।इस दौरान ब्लॉक अधक्ष्य भक्तिपदो चक्रवर्ती,युवा कांग्रेस नेता मिथुन हरिजन,कांग्रेस नेता संजीव मुखर्जी,श्रीश मुखर्जी, पार्थो मंडल,युवा नेता जुबैद सेख आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।