कोलकाता, 19 जुलाई । बागदा, मानिकतला, बनगांव और रानाघाट में उपचुनाव जीतने वाले तृणमूल कांग्रेस के चार उम्मीदवारों के शपथ ग्रहण को लेकर भी विवाद खड़ा हो गया है। राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने विधानसभा से दो सवालों के जवाब मांगे हैं।
इससे उक्त चारों विधानसभा क्षेत्रों से नवनिर्वाचित विधायक मुकुटमणि अधिकारी, कृष्ण कल्याणी, मधुपर्णा ठाकुर और सुप्ति पांडे की शपथ ग्रहण में देरी हो सकती है।
राज्यपाल ने पूछा है कि जब सायंतिका बनर्जी और रेयात हुसैन चौधरी को विधानसभा के स्पीकर बिमान बनर्जी ने शपथ दिलाई थी, तो डिप्टी स्पीकर को नियुक्त करने के बावजूद ऐसा क्यों हुआ। दूसरा सवाल यह है कि विधानसभा के सत्र को मुल्तवी करने के बजाय बार-बार स्थगन क्यों किया जा रहा है।
इससे पहले सायंतिका और रेयात को शपथ दिलाने के लिए एक दिन के लिए सत्र बुलाया गया था और फिर उसे स्थगित कर दिया गया था। अब, मुकुटमणि अधिकारी, कृष्ण कल्याणी, मधुपर्णा ठाकुर और सुप्ति पांडे के शपथ ग्रहण को लेकर नई समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं।