मैथन। एरिया नम्बर चार स्थित मैथन क्लब में डीवीसी संयुक्त मोर्चा मैथन शाखा द्वारा एक आम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें डीवीसी प्रबंधन से मांगे की गई कि प्रबंधन आवास किराया वृद्धि को वापस ले, डीवीसी के आवासों में स्मार्ट मीटर लगाने से पहले क्वार्टर को स्मार्ट बनाए जाएं, कर्मचारियों की कितने यूनिट बिजली माफ होगा तय किया जाए।
डीवीसी कर्मचारियों के लिए आर्थिक मांगे जैसा कि फील्ड कंपनसेटरी एलाउंस, नई प्रमोशन पॉलिसी में सुधार, हाउस रेंट एलाउंस, अस्पताल स्टाफ के लिए पेशेंट केयर अलाउंस, चिकित्सा के नाम पर पैसा काट लेना, एनुअल इंसेंटिव स्कीम मे सुधार करना एवं वर्तमान में जो आर्थिक सुविधा मिल रहा है उसमें कटौती नहीं हो।
बैठक में संयुक्त प्लेटफार्म के संयोजक जीवन आईच ने कहा की डीवीसी प्रबंधन उनकी तमाम मांगों पर विचार नहीं किया तो जोरदार आंदोलन होगा।