हावड़ा । श्री गोवर्धन मठ, पुरी पीठाधीश्वर शंकराचार्य निश्चलानन्द सरस्वती महाराज का प्राकट्य दिवस आद्य शंकराचार्य मन्दिर, टिकियापाड़ा में भक्ति भाव से मनाया गया । आदित्य वाहिनी के राज्य अध्यक्ष देवाशीष गोस्वामी, आनन्द वाहिनी की राष्ट्रीय महासचिव पिंकी गोस्वामी ने बताया समाजसेवी मूलचंद राठी, नीलम झा, उषा गुप्ता, राजकुमार मूंधड़ा, धनेश रांधड़, पार्थ सेठ, गोपा चटर्जी, अभिजीत बनर्जी एवम श्रद्धालु भक्तों ने भक्ति भाव से मन्दिर में पूजा – अर्चना की । पी सी झा ने बताया शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती महाराज के मार्गदर्शन में राष्ट्रोत्कर्ष अभियान से प्रेरणा लेकर भारत, नेपाल, बांग्लादेश, थाईलैंड, म्यांमार, भूटान एवं अन्य देश के विद्वान एवं संत गोई मिश्र लगमा, थाना – घनश्यामपुर, जिला दरभंगा, (बिहार) में 12 जुलाई को विश्व हिन्दू सम्मेलन में शामिल लेने के लिए पधार रहे हैं । सम्मेलन के संयोजक प्रेमचंद्र झा ने बताया शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती महाराज जी के राष्ट्रोत्कर्ष अभियान को साकार करने के लिये, सनातन मान बिंदुओं की रक्षा के लिये व भव्य भारत के निर्माण एवं विश्व कल्याण की भावना से यह आयोजन किया जा रहा है। रामेश्वर नाथ महादेव मंदिर समिति एवं कार्यकर्ता सक्रिय हैं । यह जानकारी राजेन्द्र कुमार सोनी ने दी ।