बराकर। कुल्टी विधानसभा के बराकर ओल्ड बस स्टेण्ड इलाके मे मंगलवार को कांग्रेस नेताओं ने कुलटी ब्लॉक सेवा दल के बैनर तले सात सूत्री मांगो को लेकर भूख जड़ताल पर बैठ गए हैं, उन्होने सात सूत्री मांगो मे पहली मांग यह की है की बराकर के रानी बंगलाअस्पातल मे बैड की संख्या बढ़ाई जाए, जिससे मरीजों को सही समय पर उपचार मिल सके, दूसरा मांग मे उन्होंने 24 घंटा एम्बुलेंस सेवा बहाल करने की मांग की है, तीसरी मांग मे उन्होने अस्पतालों मे विभिन्न प्रकार की वेक्सीन उपलब्ध करवाने की मांग की है, चौथी मांग मे उन्होने अस्पतालों मे विभिन्न बीमारियों के विशेषज्ञ उपलब्ध करवाने की मांग की है, पाँचवी मांग मे उन्होने अस्पतालों मे सार्वजानिक शौचालय के साथ -साथ बैठने की वेवस्था उपलब्ध करवाने की मांग की है, छठी मांग उन्होने उन्नत मानक के उपकरणों की वेवस्था उपलब्ध करवाने की मांग भी अस्पताल मे की है, सातवीं मांग मे उन्होंने अस्पताल मे भर्ती मरीजों की अच्छे से देखरेख करने की उनका अच्छे से ख्याल रखने की मांग की है