
हुगली, 23 जून । सामाजिक सस्था शोभा जीव कल्याण ट्रस्ट की ओर से एवम् जीत एजुकेशन कोचिंग सेंटर के सहयोग से रिषड़ा के बांगुर पार्क इलाके में स्थित लोरेटो स्कूल के में रविवार को एक रक्तदान और नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में कुल 28 लोगों ने रक्तदान किया जिसमें 10 महिलाएं शामिल थीं। नेत्र जांच शिविर में कुल 258 लोगो के नेत्र का जांच हुआ जिसमें 120 को निःशुल्क चश्मा दिया जायेगा। कार्यक्रम के आयोजन में संस्था की ओर से रमेश प्रसाद, राज चौधरी, श्रुति गुप्ता, प्रीति यादव, अनोखी शाह, शिभम ठाकुर, दीपक सिंह, अमन सिंह, आदित्य सिंह, आशुतोष शुक्ला, श्रुति प्रसाद और हेमा दास आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।