
आसनसोल। शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ईसीएल मुख्यालय में निदेशक (कार्मिक) श्रीमती आहुती स्वाईं तथा निदेशक (तकनीकी) संचालन सह योजना एवं परियोजना श्री नीलाद्रि रॉय की प्रेरणादायक उपस्थिति में योग दिवस मनाया गया। गणमान्य अतिथियों का स्वागत विभागाध्यक्ष (कल्याण) श्री सुधीर कुमार सिन्हा द्वारा किया गया। निदेशकगण ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके उपरांत प्रसिद्ध योग गुरु श्री पारस नाथ जी द्वारा विभिन्न आसनों एवं मुद्राओं का प्रदर्शन किया गया एवं दैनिक जीवन में योग के महत्व पर भी उन्होने प्रकाश डाला। विभागाध्यक्षों, यूनियन पदाधिकारियों , अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने इस अवसर पर सपरिवार उपस्थित होकर योगासनों का अभ्यास किया। एक स्वस्थ शरीर एवं मन के लिए योग की अनिवार्यता पर प्रकाश डालते हुए इस कार्यक्रम का प्रथम चरण 09:30 बजे प्रातः सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का द्वितीय चरण महिलाओं के लिए आयोजित किया गया जिसमें श्रीमती संचिता रॉय के नेतृत्व में शताक्षी महिला मण्डल की सदस्याओं द्वारा उत्साहपूर्वक योगाभ्यास किया गया। यह सत्र अपराह्ण 12 बजे समाप्त हुआ।
