कोलकाता । उत्तर बंगाल सफर पर पहुंची मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को खुद ही एक स्टॉल के सामने खड़े होकर मोमोज बनाया है। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी बड़े पैमाने पर वायरल हुआ है। सीएम के करीबी सूत्रों ने बताया है कि सुबह के समय वह मॉर्निंग वॉक करने के लिए निकली थी तभी सड़क किनारे एक स्टॉल पर लोगों की भीड़ थी। वहां उन्होंने लोगों से बात करने के बाद मोमोज बना रही महिला से मोमोज बनाना सीखा और खुद भी खड़े होकर बनाया भी। खास बात यह है कि मोमोज बनाते हुए वह मुस्कुरा रही थीं। मोमोज बना रही महिला की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने खूब सराहना भी की।
उल्लेखनीय है कि गत सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दार्जिलिंग पहुंची थीं। पांच दिवसीय दौरे पर वह वहां मौजूद हैं। एक अप्रैल को वह वापस कोलकाता लौट आएंगी। अपने दौरे के दौरान उन्होंने जीटीए चुनाव से लेकर गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के सदस्यों के साथ अहम बैठक की है।