कोलकाता । लायन्स इंटरनेशनल जिला 322 बी1 की ओर से विधाननगर पुलिस को 50 वोल्टाज वाटर डिस्पेंसर प्रदान किये गये । लायन प्रदीप नैयर ने बताया विधाननगर पुलिस कमिश्नर गौरव शर्मा एवम वरिष्ठ अधिकारियों ने लायन बंधुओं के सेवा कार्यों की सराहना की । पुलिस कमिश्नर गौरव शर्मा ने कहा विधाननगर की पुलिस चौकियों में पेयजल सुविधा प्रदान कर लायन बंधुओं ने मानव सेवा की है । उन्होंने लायन्स इंटरनेशनल के सेवा कार्यों में हर सम्भव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया । लायन्स क्लब ऑफ कलकत्ता, कलकत्ता ग्रेटर, मानसरोवर, कलकत्ता नॉर्थ, मिडटाउन, पार्क एवेन्यू, प्रगति, रोशनी, वी आई पी, चकदह ग्रेटर, अल्ट्रूस्ट, लायन्स हावड़ा, कोलकाता ग्रैंड, कोलकाता लियो, कोलकाता जेनिथ एवम लायन बंधुओं का सेवा कार्य में सक्रिय सहयोग रहा । लायन सूरज बागला, मनीषा अग्रवाल, सलोनी साल्वी, मंजू चमडिया, विजय जैन, रविन्द्र बांठिया, दीपक छापरिया, सरोज नारसरिया, श्याम सराफ, मुकेश जैन, एकता छापरिया, विनीता झुनझुनवाला, सुशील सोनी, अंकित गुप्ता एवम लायन बन्धु सक्रिय रहे ।