
कोलकाता, 05 जून । विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने विशेष अंदाज में हरियाली बचाने की अपील करते हुए कुछ पंक्तियां पोस्ट की है।
बुधवार सुबह उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर बांग्ला में कुछ पंक्तियां लिखी, जिसका अर्थ है – ”धरित्री को हरियाली से भर दें।”
हरा रंग हमारी प्रेरणा है।
यही हमारा रक्षक है।
हमारा लक्ष्य एक हरा-भरा, सुंदर विश्व है।
उल्लेखनीय है कि कोलकाता समेत देश के अलग-अलग हिस्सों गर्मी में सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं। पर्यावरणविदों का मानना है कि केवल पेड़-पौधे लगाने से ही इस समस्या का समाधान हो सकता है।