कोलकाता, 04 जून । चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद हिंसा की आशंका के मद्देनजर कोलकाता पुलिस ने तैयारियां कर रखी है। हिंसा रोकने एवं अप्रिय घटनाओं से बचने के लिए, कोलकाता पुलिस आयुक्त विनीत गोयल ने मंगलवार को विभिन्न पुलिस स्टेशनों को विशेष निर्देश भेजे।
सूत्रों के अनुसार, कोलकाता पुलिस आयुक्त विनीत गोयल ने पहले ही शहर के प्रत्येक पुलिस स्टेशन के प्रभारी और अतिरिक्त प्रभारी अधिकारी को एक आदेश जारी कर दिया है। निर्देशों के अनुसार मतदान के बाद क्षेत्र में सावधानियां बरती जाएं। इस मामले में कोलकाता पुलिस की बटालियन का इस्तेमाल करने की बात कही गई है। पर्याप्त मात्रा में पुलिस रखने को भी कहा गया है। यदि कहीं भी कोई अप्रिय घटना होती है तो प्रभारी अधिकारी और अतिरिक्त प्रभारी अधिकारी को तुरंत मौके पर पहुंचने को कहा गया है। एंटी-राउडी स्क्वाड के अधिकारी पुलिस स्टेशन पर मौजूद रहेंगे। अगर दंगे की स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई तो सड़कों पर रेडियो उड़न दस्ते भी तैनात किए जाएंगे।
साथ ही यह भी आदेश दिया गया है कि मतदान के बाद कुछ दिनों तक हर थाने में अतिरिक्त पुलिस बल रखा जाए। थाने के बाहर भारी मात्रा में रेडियो फ्लाइंग स्क्वाड का दस्ता तैनात रहेगा। थानों में अतिरिक्त बल रखा जा रहा है। बड़ी संख्या में महिला पुलिस को भी नियोजित किया जा रहा है। लालबाजार स्थित कोलकाता पुलिस मुख्यालय ने यह भी निर्देश दिया है कि पुलिस स्टेशनों के प्रभारी अधिकारी आवश्यक होने पर महिला पुलिसकर्मियों का उचित उपयोग करें।