आसनसोल आसनसोल लोकसभा केंद्र के लिए मंगलवार को मतगणना होगी,इससे पहले पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल कोंग्रेस की तरफ से सोमवार को आसनसोल के रविंद्र भवन में जरूरी बैठक की गई। इस बैठक में राज्य के क़ानून एवं श्रम मंत्री मलय घटक, पश्चिम बर्धमान जिला टीएमसी अध्यक्ष नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती,मेयर बिधान उपाध्याय, शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा, एडीडीए चेयरमैन तापस बनर्जी, चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, उपमेयर अभिजीत घटक, वसीम उल हक, विधायक हरेराम सिंह समेत जिला कमेटी के सभी सदस्य एवं सभी शाखा संगठनों के जिला अध्यक्ष इस जिले के सभी ब्लॉक अध्यक्ष और सभी काउंटिंग एजेंट उपस्थित थे। सभी काउंटिंग एजेंट को पार्टी की ओर से जारी महत्वपूर्ण निर्देश से अवगत कराया गया। साथ ही सभी कार्यकर्ताओ को जीत के प्रति अस्वस्त किया गया। इसी बीच मंत्री मलय घटक के फ़ोन में तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी का फ़ोन आया जिसके स्पीकर ऑन कर सभी के सामने बाते की गई। इस बीच काउंटिंग के दौरान दीदी ने सतर्क और चौकास रहने का निर्देश दिया तों वंही मंत्री ने जीत की पूरी उम्मीद जताई। वही जिलाध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने कहा कि पिछले तीन महीना से जिस तरह तृणमूल कांग्रेस का हर कार्यकर्ता मेहनत करता रहा है। चाहे वह दीवार लेखन करना हो या पोस्टर लगाना या रेलियों सभाओं में शिरकत करना उससे उनका पूरा भरोसा है कि आसनसोल में टीएमसी की जीत पक्की है। उन्होंने कहा कि पिछले उपचुनाव में टीएमसी ने यहां पर ऐतिहासिक जीत हासिल की थी और इस बार भी उनको जनता का आशीर्वाद मिलेगा। उन्होंने कहा कि अभी वह आंकड़ों की बात नहीं करेंगे। यह जनता जनार्दन के ऊपर है। एग्जिट पोल में फिर से नरेंद्र मोदी सरकार बनने को लेकर उन्होंने कहा कि यह सब गोदी मीडिया और मोदी मीडिया की मिली भगत है, जो लोगों को बरगलाने की कोशिश कर रही है। ताकि भाजपा के काउंटिंग एजेंट ज्यादा से ज्यादा मतगणना केंद्र तक पहुंचे।