
आसनसोल । अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज की ओर से हर्षोल्लास के साथ क्षत्रिय शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती मनाई गई। आसनसोल बर्नपुर के शिव स्थान मंदिर प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षत्रिय समाज के लोगों ने सहभागिता की। मौके पर उपस्थित अतिथियों के द्वारा सर्वप्रथम महाराणा प्रताप की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया। इस मौके पर एक रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। इस बारे में जानकारी प्रदान करते हुए अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज के संयुक्त महासचिव राजेश सिंह ने बताया कि आज महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां पर एक रक्तदान शिविर का भी आयोजन हुआ। मौके पर जामुड़िया विधानसभा के विधायक का हरेराम सिंह सहित आसनसोल रानीगंज दुर्गापुर रूपनारायणपुर आदि इलाकों से भी क्षत्रिय समाज के बड़ी संख्या प्रतिनिधि उपस्थित थे।
