कुल्टी, पश्चिम बंगाल आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 58 स्थित धेमोमेन सतईसा जिटी रोड पर पश्चिम बर्धमान एकता वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा शीतल पेयजल वित्तरन शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम मे उपस्थित इसीएल सोदपुर कोलियारी के जेनरल मैंनेजर अमितांजन नंदी व तृणमूल के पूर्व पार्षद सह समाजसेवी रोहित नोनिया के द्वारा फीता काटकर किया गया, इस दौरान संस्था की अध्यक्ष श्रीमती परी देवी, सचिव राहुल नोनिया ने उनको पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया, वहीं इस उद्घाटन कार्यक्रम मे इसीएल के तरफ इसीएल धेममेन कोलियरी के एजेंट आरएन तिवारी एमपी ग्रुप के एजेंट श्री जेपी सिंह, आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 58 के तृणमूल पार्षद संजय नोनिया, तृणमूल नेता बिनोद साव, शताब्दी भंडारी, मीर हासिम, राजेश साव, पप्पू सिँह, अरुण भंडारी, सुब्रतो भादूरी, सुबल चक्रवर्ती, टुनि लोहिया, अनीता सिंह, धर्मवीर नोनिया, सुनील भारती, अमर नोनिया, दीपक नोनिया सहित कई गणमान्य व्यक्ति मुख्य रूप से उपस्थित थे, इस दौरान, रोहित नोनिया ने कहा की आसनसोल मे प्रचंड गर्मी और धुप है, प्रतिदिन यहाँ का पारा कभी 45 तो कभी 44 डिग्री के आसपास रहती है, ऐसे मे राह चलते राहगीरों को घर से निकलना मोहाल हो गया है, जिसको देखते हुए पश्चिम बर्धमान एकता वेलफेयर सोसाइटी ने बहोत ही सराहनीय कार्य करने का काम किया है, संस्था ने राहगीरों की प्यास बुझाने व उनके थकान को कुछ हद तक मिटाने के लिए धेमोमेन के सतईसा जिटी रोड पर शीतल पेयजल वित्तरन शिविर का व्यवस्था किया है, जहाँ शीतल पेयजल के साथ -साथ संस्था द्वारा गुड़, चना और बतासा का भी वेवस्था किया गया है, उन्होने कहा की संस्था की पूरी टीम के द्वारा इस प्रचंड गर्मी मे उठाए गए इस सराहनीय कार्य की अपने दिल से धन्यवाद देते हैं की उन्होंने आम जनता के लिए ऐसा कदम उठाया है, जो कदम लोगों के लिए इस चिलचिलाती धुप और गर्मी मे बहोत ही लाभकारी साबित होगा, इस दौरान संस्था की अध्यक्ष परी देवी, समाजसेवी रोहित नोनिया, सुजीत सिँह ने अपने हांथों से लोगों को शीतल पेयजल भी पिलाया और यह कहते हुए नजर आए की हर इंसान को एक दूसरे का काम आना चाहिए उनके दुख और दर्द को समझना चाहिए ऐसा करने से आपसी भाईचारगी बढ़ती है, जो सिख उनकी पार्टी की नेत्री मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी, अभिषेक बैनर्जी हमेशा उन्हे सिखाते हैं,
