
रानीगंज/ हनुमान जन्म उत्सव के उपलक्ष पर रानीगंज में आज सुबह से ही पूरे नगर में जय हनुमान ज्ञान गुण सागर का स्वर सुनाई पड़ रहा था । रानीगंज के बड़ाबाजार हनुमान मंदिर में धूमधाम के साथ जन्म उत्सव मनाई गई। आस्था का केंद्र स्थल के रूप में रानीगंज के इस मंदिर अपना विशेष स्थान है सुबह से ही भक्तों की लंबी कतार इस मंदिर में देखी गई। हनुमान चालीसा संघ के प्रमुख ओमप्रकाश बाजोरिया ने बताया कि मंदिर का इतिहास लगभग 200 वर्षों का है। हम लोग भी बचपन से यहां आते रहे हैं ।यहां जन्म उत्सव के साथ भजन कीर्तन का आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जाता हैां कार्तिक पूर्णिमा में यहां शोभा यात्रा भी निकाली जाती है।
रानीगंज के नवनिर्मित श्री श्याम मंदिर,मुखी हनुमान मंदिर एवं शिशु बगान हनुमान मंदिर, और श्री सीताराम जी हनुमान मंदिर बिधिवत पूजा अर्चना की गई। इसका आयोजन शिशु बगान मॉर्निंग वॉकर की ओर से की गई। यहां के प्रमुख पंडित प्रमोद पांडे ने बताया कि हनुमान जयंती का विशेष महत्व है । हनुमान जी की पूजा करने से बल, बुद्धि और विद्या की प्राप्ति होती है। साथ ही इस दिन हनुमान जी की विधिवत पूजा करने से व्यक्ति को हर तरह की बाधाओं से मुक्ति मिल जाती है और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है।
सीताराम जी मंदिर के प्रमुख पुजारी विजय पांडे ने कहा कि
हनुमान जयता हिंदु द्वारा दुनिया भर मे मनाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण त्योहार है। यह भगवान हनुमान के जन्मोत्सव का अवसर होता है, जो अपनी शक्ति, साहस और भगवान राम के प्रति अपने भक्ति के लिए जाने जाते हैं। यह त्योहार हिंदू माह चैत्र की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। यह त्योहार भारत में और विशेष रूप से पूरी दुनिया में हिंदू द्वारा उत्साह और भक्ति के साथ धूमधाम से मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि कलयुग में भगवान हनुमान ही एकमात्र मनुष्य जाति का उद्धार कर सकते हैं।
