जामुड़िया। पूरे विश्व का सबसे बड़ी लोकतंत्र की चुनावी बिगुल बज गई है।इसी क्रम में चुनाव आयोग के निर्देश के साथ ही चुनावी प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है।आसनसोल लोकसभा सीट के लिए प्रार्थियों द्वारा आज से नामांकन दाखिल किया जाने लगा है।वही इस बीच में प्रशासन ने भी कमर कस तैयारी शुरू कर दिया गया है। रानीगंज सिउड़ी एनएच 60 के चकड़ोला मोड़ के पास प्रतिदिन जामुड़िया ब्लॉक कार्यालय से एक अधिकारी तथा केंदा पुलिस फाड़ी के अधिकारी नाका चेचेकिंग में मुस्तैद रहते है।बुधवार को भी सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक प्राय सभी बड़ी छोटी की गाड़ियों की जघन्य जांच किया गया।लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र किसी भी कोई अवैध कराबोर ना हो अथवा इसपर रोकथाम लगाई जाये इसके लिए चुनाव के दौरान विविध नियमों का पालन होता है।

